BJP MLA Ajay Chandrakar raised the issue of research chairs of universities of the state in the Assembly. Minister Brijmohan Aggarwal

मुझे भी लगता है जादू से लिख दी गई तीन किताबें -बृजमोहन

रायपुर (khabargali) विधानसभा में प्रदेश के विश्वविद्यालयों के शोधपीठ का मुद्दा भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने माना कि पिछले पांच सालो में शोधपीठों ने काम नहीं किया. गुरु। घासीदास शोधपीठ सहित कई शोधपीठ के अध्यक्ष नहीं बनाए, पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ी के नाम पर पिछली सरकार ने सिर्फ गुमराह किया.