-
भीमा मंडावी के बुलेट प्रूफ गाड़ीं को नक्सलियों ने उड़ाया
दंतेवाड़ा (खबरगली) दंतेवाड़ा के कुआंकोंड़ा इलाके से गुजर रहे भाजपा विधायक भीमा मंंडावी के काफिले को आईईडी के ब्लास्ट द्वारा नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमले में भीमा मंडावी के बुलेट प्रूफ गाड़ीं को नक्सलियों ने उड़ाया। BJP विधायक भीमा मंंडावी और उनके पीएसओ सहित पांच जवानों के शहीद होने की जानकारी मिली है। डीआईजी पी. सुंदरराज ने मंड़ावी को मौत की पुष्टि की है। ऐन लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों द्वारा की गई इस घटना से प्रदेश के राजनीतिक गलियारा गर्मा गया है।