रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) द्वारा विकसित ड्रग प्रोक्योरमेंट एंड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (DPDMIS) पोर्टल को अब आम नागरिकों के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है। इस पहल के बाद अब स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी केवल अधिकारियों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आमजन भी सीधे दवा आपूर्ति, स्टॉक की स्थिति और अस्पताल निर्माण की प्रगति की जानकारी रियल-टाइम में प्राप्त कर सकेंगे।
- Today is: