Chaos among party workers in the state after the list of possible candidates of Chhattisgarh BJP went viral

भाजपा के संभावित प्रत्याशियों की सूची के बाद भाजपा में विरोध का दौर जारी

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ बीजेपी की संभावित प्रत्याशियों की सूची वायरल होने के बाद प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल, कयासों के नाम पर ही विवाद चल रहा है। कई नामों पर भाजपा के भीतर बवाल मचा हुआ है। बात पार्टी हाईकमान तक पहुंच चुकी है।