छत्तीसगढ़ में 4 दिन तक ठंड से मिलेगी हल्की राहत

रायपुर ( खबरगली) हवा की दिशा में बदलाव से ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि अब चार दिन बाद ही शीतलहर के आसार बन सकते हैं। अभी रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की स्थिति बन रही है। दिसंबर के पहले पखवाड़े में रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ी है। उत्तर के साथ मध्य और दक्षिणी हिस्से में भी शीतलहर जैसे हालात बने रहे।