Chaurasia Seva Trust

चौरसिया नवयुवक सेवा संगठन ने कराया विशाल महाभंडारा, हजारों गरीबों और श्रद्धालुओं ने लिया महाप्रसाद

रायपुर (खबरगली) चौरसिया सेवा ट्रस्ट नई दिल्ली से संबंध चौरसिया नवयुवक संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में नागपंचमी पर्व को चौरसिया दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चौरसिया समाज नागवंश से आता है जो नाग बेल यानी पान की खेती की व्यवसाय में पारंपरिक रूप से यह समाज लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महाकाली मंदिर आकाशवाणी चौक में चौरसिया नवयुवक संगठन द्वारा आज विशाल महा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों