Chhattisgarh Literature and Culture's Hindi Day Program

इन्द्राक्षी साहू की 'फुलवारी' का हुआ विमोचन

भाटापारा (khabargali) छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान जिला इकाई बलौदाबाजार-भाटापारा में हिंदी दिवस के अवसर पर पुस्तक विमोचन,साहित्य संगोष्ठी सह काव्य गोष्ठी का आयोजन "पुष्प मंगलम" कान्यकुब्ज समाज भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. चित्तरंजन कर भाषाविद,रायपुर अध्यक्षता डॉ. सुशील त्रिवेदी प्रांतीय अध्यक्ष छ. ग. साहित्य एवं संस्कृति संस्थान रायपुर, विशिष्ट अतिथि में साहित्यकार गिरीश पंकज, बलदेव भारती, अतिथि, डॉ. रश्मि लता मिश्रा, शकुंतला तरार, डॉ.