Chhattisgarh Yadav Samaj in Kankalipara

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सदर बाजार] कंकालीपारा में छत्तीसगढ़ यादव समाज (युवा प्रकोष्ठ) के द्वारा भगवान श्रीराम नवमी एवं ज्वारा विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सन्नी अग्रवाल, माननीय अध्यक्ष] छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल थे।