Chief Minister Baghel became the first cow urine seller of the state

छत्तीसगढ़ में देश की अपनी तरह की पहली और अनूठी योजना

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ में देश की अपनी तरह की पहली और अनूठी योजना गौमूत्र खरीदी की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री ने प्रक्रिया की शुरुआत की। निधि स्व सहायता समूह, चंदखुरी को विक्रय किया गौमूत्र और विक्रय रजिस्टर पर मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर भी किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बने प्रदेश के पहले गौमूत्र विक्रेता और 5 लीटर गौमूत्र विक्रय कर अर्जित 20 रूपए अर्जित किए।