Chollywood superstar Anuj Sharma won by 44 thousand votes

रायपुर (khabargali) पद्मश्री अनुज शर्मा और छालीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा धरसींवा विधानसभा से जीत गए हैं। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी छाया वर्मा को 44 हजार वोटों से हरा दिया है। गौरतलब है कि भाजपा से जब उन्हें टिकट की घोषणा हुई थी तो काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था।