classes for the students of St. Paul's School 1983 batch were held again in Raipur

रायपुर (खबरगली) सेंटपॉल स्कूल 1983 बैच के छात्रों ने आज राजधानी में मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें उस समय के शिक्षक एन. के. डेविड मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह में 1983 बैच के विद्यार्थियों की कक्षा ली। पर इस बार उनकी कक्षा में सभी विद्यार्थियों की आयु लगभग 60 साल की रही। समारोह में राजीव जैन नाइजीरिया विशिष्ट रूप से उपस्थित थे।