Cylinder blast in Goa night club

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान  

पणजी (खबरगली) गोवा की राजधानी पणजी से 25 किमी दूर अरपोरा इलाके के फेमस नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ (Birch by Romeo Lane) में शनिवार देर रात सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 4 पर्यटक, 14 स्टाफ सदस्य और 7 अज्ञात शव शामिल हैं। कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। रात करीब 12 बजे हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया और कुछ ही मिनटों में आग क्लब के हर कोने में फैल गई। यह हादसा पर्यटन सीजन के चरम समय में हुआ, जिसने गोवा के नाइटलाइफ स्थलों की फायर सेफ्टी पर गंभीर सवाल