देखें लिस्ट खबरगली OSDs of three ministers were changed

रायपुर (खबरगली)  डिप्टी सीएम अरूण साव समेत तीन मंत्रियों ने अपने निजी स्थापना से ओएसडी और लिपिकीय संवर्ग के कर्मचारियों को बदल दिया है। इनकी जगह न‌ये पदस्थ किए गए हैं।जीएडी से जारी आदेशानुसार हाईस्कूल भरारी बिल्हा पदस्थ ग्रेड 2 लिपिक डिगेश्वर राव शिंदे की सेवाएं स्कूल शिक्षा विभाग से लेते हुए डिप्टी सीएम साव के यहां पदस्थ किया गया है।