दो गंभीर रूप से घायल खबरगली Three women on a morning walk were run over by a car

रायपुर (khabargali)  रायपुर के तेलीबांधा ब्रिज पर मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन महिलाओ को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने रौंद दिया। इस हादसे में कार की चपेट में आई एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वहां से गाड़ी सहित फरार हो गई।