डॉ. पुनीत गुप्ता हुए दोषमुक्त

रायपुर (खबरगली) राजधानी के डीकेएस अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता सभी आरोपों से दोषमुक्त हो गए हैं। विभागीय जांच में उन्हें पूरी तरह से निर्दोष पाया गया है। यह आदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय विभाग द्वारा जारी किया गया है। गौरतलब है कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर 17 आरोप लगाए गए थे, जिनमें से कोई भी आरोप प्रमाणित नहीं हो पाया, जिसके बाद विभागीय जांच को समाप्त कर दिया गया और सभी मामलों को निस्तबद्ध कर दिया गया।