राजनांदगांव (Khabargali) शहर के मां पाताल भैरवी मंदिर में शरद पूर्णिमा की रात्रि स्वांस, दमा एवं अस्थमा पीड़ितों को जड़ी बुटीयुक्त खीर का वितरण किया गया। इस दौरान देश के कई राज्यों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों श्रद्धालु जड़ी बूटी युक्त खीर ग्रहण करने पहुंचे।