Divyang Shrimant Jha

एशिया कप में आर्मरेस्लिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीता..युवाओं को दिया ये मैसेज

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा ने एशिया कप में पैरा आर्मरेस्लिंग चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम कर लिया, जिसको उन्होंने शहीद जवानों को समर्पित कर दिया उज़्बेकिस्तान में एशिया कप पैरा आर्म्रेसलिंग चैंपियनशिप में पहुंचने से पहले उन्होंने हर वो मेडल जीत लिया था। पीआईयूएच वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए श्रीमंत झा किर्गिस्तान की चोलपोनबाई झारकुलोव को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.