doctors of Raipur AIIMS saved his life cg hindi news cg big news latest news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों की टीम ने एक 13 साल के बच्चे के फेफड़े की श्वांस नली में पिन नुमा नुकीली वस्तु को वीडियो ब्रोंकोस्कोपी की मदद से निकालकर बच्चे की जान बचा ली. बच्चे को उनके परिजन 30 जून को ट्रामा इमरजेंसी यूनिट में खांसी के साथ लगातार खून आने के कारण इलाज के लिए लाये थे।