dozens injured in road accident in Balochistan pakistan News hindi news khabargali

पाकिस्तान (खबरगली) बलूचिस्तान में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। जियो न्यूज़ के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लासबेला के उथल में ज़ीरो पॉइंट के पास एक यात्री बस के ट्रक से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। इस बीच, एधी बचाव सेवाओं के प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं के अनुसार, हब-विंडर में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात यात्रियों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए।