Education Minister Dharmendra Pradhan announced - High level committee will investigate the irregularities

श‍िक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान - गड़बड़ी की जांच हाईलेवल कमेटी करेगी

नई दिल्‍ली/ पटना (khabargali) नीट यूजी पेपरकेस लीक केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में इस बात की लगभग पुष्टि हो चुकी है कि बिहार में परीक्षा के एक दिन पहले ही नीट का पर्चा लीक हो चुका था. बताया जा रहा है कि 35 परीक्षार्थियों को इसे उपलब्ध कराया गया। रात भर इन लोगों ने उसकी तैयारी की और अगले दिन पर्चा दिया. पुलिस का दावा है कि हर परीक्षार्थी से लीक पर्चे के बदले 30-30 लाख रुपए लिए गए थे.