
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान - गड़बड़ी की जांच हाईलेवल कमेटी करेगी
नई दिल्ली/ पटना (khabargali) नीट यूजी पेपरकेस लीक केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में इस बात की लगभग पुष्टि हो चुकी है कि बिहार में परीक्षा के एक दिन पहले ही नीट का पर्चा लीक हो चुका था. बताया जा रहा है कि 35 परीक्षार्थियों को इसे उपलब्ध कराया गया। रात भर इन लोगों ने उसकी तैयारी की और अगले दिन पर्चा दिया. पुलिस का दावा है कि हर परीक्षार्थी से लीक पर्चे के बदले 30-30 लाख रुपए लिए गए थे.
आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों का कहना है कि अब तक की छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे. इनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाकी 9 परीक्षार्थियों के बारे में जानकारी के लिए ईओयू ने परीक्षा का संचालन करने वाली एजेंसी एनटीए से जानकारी मांगी थी. जानकारी मिलने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.
तेजस्वी से कनेक्शन जोड़ा भाजपा ने
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पहले ही नीट पेपरलीक केस में में गिरफ्तार हुए सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को तेजस्वी प्रसाद यादव के निजी सचिव प्रीतम का करीबी बता चुके हैं. इतना ही नहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि पेपर लीक केस के आरोपियों के संबंध राजद के टॉप थ्री लोगों से है. उन्होंने कहा कि उनके पास वह मोबाइल नंबर है जिससे यादवेंदु के ठहरने के लिए संदेश भेजे गए थे. इसकी गहन जांच होनी चाहिए. राजद नेता (तेजस्वी प्रसाद) इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं.
विपक्ष ने बनाया मुद्दा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- नहीँ रद्द होगी परीक्षा
इधर विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर परीक्षा रद्द करने की मांग कर प्रदर्शन की तैयारी में है वहीँ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट यूजी परीक्षा को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है और ये भी बताया कि सरकार ने इस बारे में क्या फैसला लिया है. प्रधान ने कहा, नीट परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. विद्यार्थियों का हित हमारी प्राथमिकता है. इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. हम नीट एग्जाम मामले में हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं, जो पूरे केस की जांच करेगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोई भी गुनहगार नहीं बचेगा. प्रधान ने कहा, बिहार सरकार से हमने जानकारी मांगी है. हम लगातार बिहार सरकार के संपर्क में हैं और पटना से हमारे पास कुछ जानकारी आ रही है. आज भी कुछ रिपोर्ट आई है. पटना पुलिस उस घटना की तह तक जा रही है. मामले की डिटेल रिपोर्ट जल्द मिलेगी, और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लेंगे. पूरे मामले की तह तक जाएंगे, ताकि आगे इस तरह की बातें सामने न आए.
प्रधान ने कहा- ‘मैं लेता हूं जिम्मेदारी’
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, जो गड़बड़ियां सामने आई हैं, मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं. सारा मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है. छात्र देश का भविष्य हैं. हम देश का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं. पेपर लीक इंस्टीट्यूशनल फेलियर रहा है. हम ये मानते हैं. मैं इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. दुखद घटना हुई है. चुनौतीपूर्ण समय है. मैं खुद कई छात्रों से मिला हूं. उनकी नाराजगी सही भी है. जो भी कानून के हिसाब से सही होगा, वो हम करेंगे.
कहा- कुछ एरर स्पेसिफिक रूप से हुआ
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, परीक्षा की पारदर्शिता के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ एरर स्पेसिफिक रूप से हुआ है. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे. नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी (NTA) हो या एनटीए में कोई भी बड़ा व्यक्ति, अगर दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ एक्शन लेंगे. इस पूरे मामले में प्राथमिकता विद्यार्थियों को दी जाएगी. किसी भी तरह का सुधार करने के लिए तैयार- धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेशनल टेस्टिंंग एजेंसी के स्ट्रक्चर उसकी फंक्शनिंग, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और इंप्रूव करने के लिए भी हाई लेवल कमेटी से रिकमेंडेशन लिया जाएगा. हम जीरो एरर की परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. छात्र देश के भविष्य हैं . हम राजनीतिक दलों से अपील करते हैं कि अफवाह न फैलाई जाए. इस मामले में राजनीति न की जाए. सरकार किसी भी सुधार के लिए तैयार है.
- Log in to post comments