“एक पेड़ मां के नाम” थीम पर अदाणी फाउंडेशन का सामुदायिक वनीकरण अभियान

• प्रथम चरण में रोपे गए 2500 पौधे • ग्राम मोहरेंगा के गौठान में रोपेंगे कुल पांच हजार पौधे

रायपुर (khabargali)अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण सुरक्षा और हरित पर्यावरण के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक वनीकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत प्रदेश में चल रहे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर विशाल पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें ग्राम मोहरेंगा के गौठान में पांच हजार पौधे लगाने के लक्ष्य के प्रथम चरण में पचीस सौ पौधे रोपे गए।