रायपुर (खबरगली) जब ज्यादातर छात्र आईआईटी का नाम सुनकर सपने देखते हैं, तब दुर्ग के चित्रांश अग्रवाल ने कंप्यूटर साइंस के अपने जुनून के लिए आईआईटी की सीट छोड़ दी। उसी जुनून ने उन्हें वहां पहुंचाया जहां हर इंजीनियर पहुंचना चाहता है। एमएनसी डॉक्यूसाइन से 76 लाख वार्षिक पैकेज का ऑफर। आइए जानते हैं, कैसे शुरू हुआ यह सफर और किन मोड़ों से गुजरकर सफलता तक पहुंचा।
इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट अनुभव के बारे में बताइए—डॉक्यूसाइन में आपने क्या काम किया?