राजनांदगाव (khabargali) खैरागाढ़-छुईखदान-गंडई जिला के गंडई ब्लाक के मानपुर नाका गांव में प्यार में असफल प्रेमी द्वारा बदला लेने अपने प्रेमिका के घर में होम थियेटर में भर कर पार्सल बम भेजने की सनसनी खेज खबर सामने आ रही है। इस मामले में पुलिस ने पार्सल सहित बम को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं पार्सल जा कर छोडऩे वाले और भेजने वाले प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
- Today is: