fire broke out in the plane… latest news hindi news big news latest news khabargli

मुंबई(khabargali) छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा टल गया. विमान से अवैध रूप से ले जाए जा रहे केमिकल में अचानक आग लग गई. यह आग तब लगी जब विमान में यात्रियों का सामान लोड हो रहा था. सहार पीएस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनंजय सोनवाने ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने कहा ‘इस मामले में केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी चूक को दर्शाता है. एयरपोर्ट प्रसाशन की एक गलती से आज कई यात्रियों की जान जा सकती थी’.