First Freedom Struggle Fighter

रायपुर (khabargali) आज छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस रायपुर के चंगोराभाठा में मनाया गया। शहीद वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ के ही नहीं बल्कि पूरे भारत में सन् 1857 की क्रान्ति के उन विभूतियों में से हैं जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ गुलामी के अंधेरे को चीरकर सुराज लाने के लिए अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया। शहीद वीर नारायण सिंह को स्वराज की प्रेरणा अपने दादा फतेनारायण सिंह से मिली थी, जिन्होंने भोसले शासन के आधिपत्य को ठुकरा कर सोनाखान रियासत की स्थापना की थी। फतेनारायण सिंह के बाद उनके पुत्र रामराय सिंह फिर उनके पु