ग्राम महकोनी में जैतखाम तोड़ने की घटना को लेकर थी भारी नाराजगी

बलौदाबाजार की घटना, ग्राम महकोनी में जैतखाम तोड़ने की घटना को लेकर थी भारी नाराजगी

सरकारी कर्मचारियों के साथ ही राहगीरों के साथ भी की मारपीट.. ढाई घंटे तक चला उत्पात

छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ ऐसा उग्र प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने दिए हाईलेवल जांच के निर्देश...16 जून तक धारा 144 लगी

बलौदाबाजार (khabargali) बलौदाबाजार में आज नाराज सतनामी समाज के हजारों लोगों ने शहरभर में हिंसक प्रदर्शन करते हुए उपद्रव-आगजनी किया। शहर में अभी भी तनावपूर्ण माहौल है। प्रशासन ने 16 जून तक धारा 144 लगा दी है।