गर्मी से मिलेगी राहत खबरगली It will rain in the state including Raipur from tomorrow

रायपुर (khabargali) राजधानी समेत प्रदेश में 14 जून से व्यापक बारिश होगी। दंतेवाड़ा में अटका मानसून भी आगे बढ़ेगा। राजधानी रायपुर में मानसून कब पहुंचेगा, इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आ रही है। 

पिछले साल 21 जून को मानसून ने राजधानी में दस्तक दी थी। जबकि सुकमा में 7 जून को मानसून आ गया था। यानी रायपुर पहुंचने में 14 दिन लग गए थे।