घंटों बाद मिला शव खबरगली 16-year-old minor from Chhattisgarh drowned in Puri sea

धमतरी (khabargali) धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में रहने वाले 16 साल के हिमांशु यादव की ओडिशा में मौत हो गई। वह अपने पिता हेमंत यादव, परिजनों और स्वच्छता दीदियों के साथ पुरी गया था। सभी मंगलवार को नहाने के लिए सभी समुद्र तट गए थे। हिमांशु अपनी मां से मोबाइल मांगकर पानी की ओर चला गया। 

कुछ देर बार मां मोबाइल वापस लेने गई, तो हिमांशु कहीं नहीं मिला। परिवार ने प्रशासन ने मदद मांगी। एसडीआरएफ और गोताखोरों ने घंटों समुद्र में तलाश की। उसका शव मंगलवार को पुरी से कुछ किमी दूर मिली है। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव को नगरी लाने की तैयारी है।