grand school entrance festival organized in Raigarh

80 विद्यालयों के 4,000 से अधिक विद्यार्थियों को वितरित की गई एजुकेशन किट

 रेल परियोजना एवं वॉटर पंप हाउस परियोजना से जुड़े 54 ग्रामों के विद्यालयों में भी वितरण

 20 प्राथमिक विद्यालयों में 350 सेट स्कूल डेस्क-बेंच वितरित किए गए

रायगढ़ (खबरगली) ग्रामीण शिक्षा को सशक्त और सुलभ बनाने की दिशा में अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायगढ़ की सीएसआर इकाई अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट उत्थान के तहत एक प्रेरणादायक पहल की गई। रायगढ़ जिले के ग्राम बड़े भंडार स्थित शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शाला प्रवेशोत्सव अभियान 2025 का भव्