हादसे के चलते हुआ था बंद खबरगली Ropeway restarted in Dongargarh

डोंगरगढ़ (khabargali) 24 अप्रैल को हुए रोपवे हादसे के 22 दिन बाद डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. तकनीकी सुधार और सुरक्षा जांच की औपचारिकताओं के बाद संचालन तो शुरू हो गया. हादसे के वक्त बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा समेत कई लोग ट्रॉली में सवार थे।जैसे ही ट्रॉली स्टेशन पहुंची, वह अचानक पलट गई।