Haryana Rajya Sabha election

चंडीगढ़ ( khabargali) हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए बड़ा दिलचस्प मुकाबला हुआ। चुनाव में रद्द हुआ वोट के चलते 'पासा पलट' गया। निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हरा दिया। माकन को 30 वोट मिले। एक वोट रद्द हो गया। इसलिए उनके 29 वोट ही कांउट हुए। यह नहीं पता चला कि रद्द हुआ वोट किस कांग्रेसी विधायक का है। हालांकि पहले मतगणना में कांग्रेसियों ने मिस कम्युनिकेशन होने के चलते अपने उम्मीदवार अजय माकन की जीत घोषित की।