हुसैनी प्लाजा

रायपुर के यूसुफ ने ख़्वाजा गरीब नवाज की शान में गाया एक बेहतरीन कलाम...

रायपुर (khabargali) रायपुर के हुसैनी प्लाजा गुरुनानक चौक एम जी रोड में रहने वाले मोहम्मद यूसुफ चिश्ती ने ख़्वाजा गरीब नवाज की शान में एक बेहतरीन कलाम " ज़हरा का है वो दिलबर.." गाया है जिसे उन्होंने खुद लिखा, खुद कंपोज किया और दिल्ली जा के इस कलाम को रिकॉर्ड किया। यूट्यूब में इन कलाम को बहुत लाइक मिल रहे हैं। यूँ तो यूसुफ का काम गवर्नमेंट कंट्रक्शन एंड सप्लायर का है और फर्नीचर का शोरूम और फर्नीचर फैक्ट्री भी है ।