A huge mourning procession was taken out in the capital on “Yaume Ashura”

बरसते पानी में हुआ इमाम हुसैन का मातम

कलात्मक ताज़ियों को देखने उमड़ा जनसैलाब

रायपुर (khabargali) पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद स.अ.व. के नवासे हज़रत इमाम हुसैन के शहादत दिवस “यौमे आशूरा” पर आज यहाँ मोमिनपारा से विशाल मातमी जुलूस निकाला गया। मातमदारों ने बरसते पानी में हज़रत इमाम हुसैन का मातम किया | जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल कलात्मक ताज़ियों को देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा। राजधानी में हुसैनी मातमदारों ने योमे आशूरा पर हज़रत इमाम हुसैन को अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित की।