immunologist Dipyaman Ganguly of CSIR-Indian Institute of Chemical Biology

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने अपने स्थापना दिवस से पूर्व सोमवार को शांति स्वरूप नई दिल्ली (khabargali) भटनागर अवार्ड-2022 के लिए देश भर के 12 युवा वैज्ञानिकों के नामों की घोषणा की है। सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी, कोलकाता के इम्यूनोलॉजिस्ट दीप्यमन गांगुली, सीएसआईआर-माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी संस्थान, चंडीगढ़ से माइक्रोबायोलॉजिस्ट अश्विनी कुमार, हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायग्नोस्टिक्स से जीवविज्ञानी मदिका सुब्बा रेड्डी, भारतीय विज्ञान संस्थान बंगूलरू के अक्कट्टू टी बीजू और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के देबब्रत माइती पुरस्कार विजेत