An impressive memorandum regarding GST was presented by the Vyapari Ekta Panel to Chief Minister Vishnu Dev Sai

रायपुर (khabargali) मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जीएसटी से संबंधित हो रही परेशानियों से अवगत कराने के लिए व्यापारी एकता पैनल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया तथा  वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी को भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन को सुन कर समझ कर त्वरित कार्यवाही कर छतीसगढ़ जीएसटी आयुक्त श्री रजत बंसल को ज्ञापन की कॉपी भेजी गई श्री ओ पी चौधरी के निर्देशानुसार मात्र 15 मिनट के बाद आयुक्त श्री रजत बंसल जी का फ़ोन आया और उन्होंने अपनी ऑफिस बुलाया एक एक समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई उन्होंने सभी समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दे कर कुछ मामलौ में त्वरित कार्यवाही भी किये ।