investigation committee formed cg news hindi news cg big news latest news janjgir news khabargali

सक्ती (khabargali) सक्ति जिले में टीकाकरण के बाद 5 वर्षीय बच्ची को रिएक्शन होने का मामला सामने आया है। बच्ची को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसे अब रायपुर रेफर किया गया है। मामले की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने जांच टीम गठित की है। घटना 15 अप्रैल की है। ग्राम बांधापाली निवासी मुन्नालाल बघेल की बेटी मानवी को आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित टीकाकरण के लिए ले जाया गया था. एएनएम ने आरएचओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और मितानीन की उपस्थिति में टीका लगाया। 

15 दिनों तक मेडिकल कॉलेज में चला इलाज