जानें इसके फायदे खबरगली Robotic surgery facility will be available in AIIMS soon

रायपुर (khabargali)  एम्स में मरीजों की रोबोटिक सर्जरी दो से तीन माह में शुरू हो जाएगी। उपकरण व मशीन इंस्टालेशन किया जा रहा है। रोबोटिक असिस्ट सर्जरी में मरीजों का पिन पाइंट ऑपरेशन किया जाता है। यही नहीं मरीजों को रिकवर होने में काफी कम समय भी लगता है। वर्तमान में प्रदेश में राजधानी के केवल 5 निजी अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा है। इनमें नी रिप्लेसमेंट, जनरल व गेस्ट्रो सर्जरी तथा कैंसर सर्जरी शामिल है।