जग्गी हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड के 6 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिला है। दोषी पूर्व पुलिस अफसर एएस गिल, वीके पांडेय और आरसी त्रिवेदी समेत 6 लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी है। ये सभी आरोपी पांच साल से अधिक समय जेल में काट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई बाद ये फैसला सुनाया । आपको बता दें कि पिछले दिनों हाई कोर्ट ने 27 आरोपितों को उम्र कैद की सजा के फैसले को सही ठहराया था। 27 के अलावा एक अन्य आरोपित बुलठू पाठक की मौत हो चुकी है।