कामाख्या धाम में तंत्र और भक्ति का संगम — गुरु पूर्णिमा पर डॉ. प्रेम साईं महाराज ने रचाया दुर्लभ अनुष्ठान खबरगली A confluence of Tantra and Bhakti at Kamakhya Dham — Dr. Prem Sai Maharaj performed a rare ritual on Guru Purnima big news khabargali

गुवाहाटी, असम {khabargali} कामाख्या शक्तिपीठ, जो तंत्र की जीवित परंपरा का प्रतीक माना जाता है, इस बार एक ऐतिहासिक अध्याय का साक्षी बना। छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित संत डॉ. श्री प्रेम साईं महाराज जी की उपस्थिति में 10 से 12 जुलाई 2025 तक तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव तथा “दस महाविद्या यज्ञ” सम्पन्न हुआ।