कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और शेखर सुमन हुए भाजपा में शामिल

नई दिल्ली (khabargali) पिछले दिनों से अखबार की सुर्खियों में बनी हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने आखिरकार कांग्रेस से त्याग पत्र देते हुए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। पार्टी में शामिल होने के बाद राधिका खेड़ा के सुर बदल गए और कहा कि कांग्रेस ने उन्हें सनातनी और हिन्दू लड़की होने की सजा दी है। कांग्रेस आज महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है वह राम विरोधी हो गई है। रामजी के ननिहाल छत्तीसगढ़ में उनके साथ कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जो कुछ भी घटित हुआ वह शर्मनाक है। खेड़ा ने कांग्रेस दिग्गज नेताओं पर खुलकर आरो