कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा पिस्टल जमा करने थाने पहुंचा

बागबाहरा/रायपुर (खबरगली) कांग्रेस नेता तथा पिछली सरकार में प्रभावशाली रहे अंकित बागबाहरा को रविवार को शनिवार रात बागबाहरा पुलिस ने एक अजीब घटनाक्रम के बाद थाने में ही गिरफ्तार कर लिया। घटना कुछ ऐसी है कि अंकित के पास लाइसेंसी पिस्टल है। लाइसेंस मार्च में खत्म हो गया था और अप्रैल में रिन्यूअल नहीं हो पाया। पुलिस ने अंकित को लाइसेंस रिन्यू नहीं होने के कारण पिस्टल के अवैध होने और इसे तुरंत थाने में जमा करने का नोटिस भेजा। अंकित शनिवार रात पिस्टल लेकर थाने पहुंचा। उन्होंने पिस्टल निकाली ही थी कि असावधानी से गोली चल गई। गनीमत ये थी कि पिस्टल फर