कार के गुप्त चैम्बर से मिले सवा तीन करोड़ रुपए खबरगली Balod police take major action

बालोद  (खबरगली) बालोद जिले के पड़की भाट बायपास के पास बुधवार सुबह बालोद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महाराष्ट्र पासिंग कार (एमएच 04 एमए 8035) के गुप्त चैम्बर से तीन करोड़ 12 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कार में सवार दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। रायपुर से नागपुर की ओर जा रही एक कार में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है।