खबरगली Moonat raised the issue of over lapping done by Raipur Municipal Corporation under Amrit Mission Scheme

रायपुर (खबरगली) रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने नगर पालिका निगम रायपुर हेतु अमृत मिशन योजना के अंतर्गत स्वीकृति परियोजना में 45 वार्डों को सम्मिलित किया गया था, जिसका समस्त कार्य पूर्ण है तथा शेष 25 वार्ड इस योजना से वंचित हैं ? यदि हां तो अमृत मिशन योजना का डी.पी.आर. कब एवं कितने वार्डों के लिए तैयार किया गया था?