Latur

रवानगी के पूर्व सभी खिलाड़ियों / अधिकारियों को रुद्रान्श ज्वेलर्स की ओर से ट्रैक सूट का वितरण

 15वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 30 अगस्त से 01 सितंबर 2024, लातूर (महाराष्ट्र)में

रायपुर (khabarhali) SGFI से मान्यता प्राप्त खेल रही थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में महाराष्ट्र थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक - बालिका) वर्ग की 15वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 30 अगस्त 2024 से 01 सितंबर 2024 तक लातूर (महाराष्ट्र) में किया जा रहा है। उक्त राष्ट्री