“Little kids made their own waffles in a one day workshop”

शुगरब्लिस की शेफ कृष्णा नत्थानी और पवित्रा ने 25 छोटे बच्चों को वाफल बनाना सिखाया

रायपुर (खबरगली) “वाफल बनाने की पार्टी” नामक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शुगरब्लिस की शेफ कृष्णा नत्थानी और पवित्रा ने 25 छोटे बच्चों को वाफल बनाना सिखाया। इस सत्र में वाफल्स का प्रीमिक्स तैयार किया गया, जिसमें मैदा, बेकिंग पाउडर और पिसी हुई शक्कर मिलाई गई। इसके बाद बच्चों ने उसमें मक्खन मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया, जिसे वाफल मेकर में डालकर वाफल्स बनाए गए। इन वाफल्स को आम, केला, कीवी, चेरी जैसे फलों और चॉकलेट चिप्स से सजाया गया। यह आयोजन गर्मी की छुट