मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट... There is a possibility of rain in Chhattisgarh for 3 consecutive days

रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने के बाद भी जून में सामान्य से 30 प्रतिशत बारिश कम हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक से 30 जून तक प्रदेश में 136.3 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से 193.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इसके साथ ही प्रदेश के 18 जिलों में कम बारिश हुई और दो जिले ऐसे हैं, जहां बहुत ही कम बारिश हुई है।