मेट्रो स्टेशनों और व्यस्त इलाकों वांटेड आतंकियों के पोस्टर लगाए खबरगली Delhi on alert ahead of January 26; posters of wanted terrorists put up at metro stations and busy areas new delhi big news khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) देश की राजधानी दिल्ली में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं। इसी कड़ी में मेट्रो स्टेशनों, चौराहों और व्यस्त बाजारों में ताजा ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकियों के पोस्टर चिपकाए गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, ये पोस्टर आम जनता को सतर्क करने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का भी संकेत देते हैं। एजेंसियां जनता से अपील कर रही हैं कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि परेड और आसपास के इलाके पूरी तरह सुरक्षित रहें।