Mahaarati of Lord Shri Parashuram Ji with 1100 lamps - Grand event of World Brahmin Federation

रायपुर (खबरगली)वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती 11सौ दीपों से महाआरती आचार्य श्री इन्दूभवानन्द जी महाराजश्री की अगुवाई में श्री दूधाधारी सत्संग भवन में सम्पन्न हुई. सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री इन्दूभवानन्द जी महाराज ने भगवान श्री परशुराम जी के बारे में बताया कि वे शास्त्र एवं शस्त्र दोनों ही विधा में पारंगत थे. अधर्मियों, राक्षसों के नाश में वे कोई संकोच नहीं करते थे. वे सच्चे धर्म रक्षक थे. गंगा पुत्र भीम, द्रोणाचार्य, अंगराज कर्ण जैसे महान योद्धाओं के वे गुरु थे.