Manu Bhaker and Sarabjot won bronze in shooting… hindinews latetnews bignews khabargali

Peris olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को दूसरा मेडल मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने दिलाया. शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने कमाल करते हुए ब्रॉन्ज जीता. ब्रॉन्ज मेडल के लिए भारतीय जोड़ी का मुकाबला कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी के साथ था. मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 16-10 के स्कोर से जीत अपने नाम की.

मेडल जीतने वाली बनी थीं पहली महिला भारतीय शूटर